Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

12th Ki Marksheet Per Loan Kitna Milta Hai?

नमस्कार दोस्तों तो आज हम अपने इस लेख के माध्यम से बात करने वाले हैं की “12th ki Marksheet Per Loan Kitna Milta Hai” और साथ ही हम अन्य मुद्दों जैसे 12th की Marksheet  पर कितना Loan मिल सकता है और 12th की Marksheet  पर Loan कैसे मिलेगा एवम 12th की Marksheet  पर Loan कैसे लें ? 

आपने देखा होगा कि आज के समय में मार्केट में बहुत प्रकार के Loan उपलब्ध हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से Loan ले सकते हैं उनमें से ही एक Loan 12th की Marksheet  पर मिलने वाला Loan है। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं।

बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं जनसंख्या को नजर में रखते हुए सरकार ने यह सुविधा उन बच्चों के लिए लांच की है जो कि अपनी पढ़ाई पूरी करने अथवा पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यवसाय के लिए पैसे की जरूरत के लिए Loan लेना चाहते हैं उन्हें 12वीं की Marksheet पर सरकार द्वारा Loan उपलब्ध कराया जाएगा।

आज के समय में बहुत सारे बैंक 12th की Marksheet पर Loan दे देते हैं परंतु आपको यह पता नहीं होगा कि 12th की Marksheet  पर कितना Loan मिल सकता है ? और 12th की Marksheet  पर Loan लिए आवेदन कैसे करना है

साथ ही हम इस आर्टिकल में आपको यह भी बताएंगे कि Loan लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप या स्पष्ट कर पाएंगे कि 12th की Marksheet  पर कितना Loan मिलता है ?

12th Ki Marksheet Per Loan Kitna Milta Hai

12th की marksheet पर कैसे मिलता है ? (12th ki Marksheet Per Loan kaise milega)

आप भी 12th की Marksheet  पर Loan लेने का प्रयास कर रही हूं तो हम आपको बता दें कि पहले आपको ट्वेल्थ की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा उसी के बाद आप किसी भी सरकारी बैंक अथवा प्राइवेट बैंक में जाकर Loan के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे बैंक है जो की ट्वेल्थ की Marksheet  पर आसानी से Loan प्रदान कर देते हैं यह सुविधा कुछ बैंक उपलब्ध नहीं कर पाते हैं। बहुत सारे बैंक ट्वेल्थ की Marksheet  पर बैंक एजुकेशन Loan प्रोवाइड करते हैं। और Loan देने से पूर्व यह बैंक आपके फाइनेंशियल स्टेटस पर एक नजर डालते हैं जिससे उन्हें आपकी स्थिति का पता चलता है कि आप Loan चुका पाएंगे या नहीं।

यदि आपका फाइनेंशियल स्टेटस अच्छा पाया जाता है। तो आप से बैंक Marksheet  के अतिरिक्त एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ और गवाही के तौर पर बैंक आपके दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ जमा कर लेता है।

बहुत सारे सरकारी बैंक एवं योजनाएं ऐसी भी हैं जिनके तहत आप आवेदन करके बहुत ही आसानी से ना के बराबर ब्याज दरों पर Loan प्राप्त कर सकते हैं अथवा बहुत सारी ऐसी योजनाएं भी हैं जिनसे आप बिना ब्याज दर के भी Loan प्राप्त कर सकते हैं। जब तक आपकी कोई स्थाई जब नहीं लग जाती तब तक कुछ बैंक आपसे Loan पर बहुत कम ब्याज लेते हैं।

12th Ki Marksheet Per Loan Kitna Milta Hai?

आप भी इस प्रश्न से बहुत ही ज्यादा परेशान है कि 12th की Marksheet  पर कितना Loan मिल सकता है तो हम आपको बता दें कि 12th की Marksheet  पर आप अपने जरूरी दस्तावेजो को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके बैंक को प्रदान करके लगभग ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का Loan बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Loan का अमाउंट आपकी Financial Condition  पर निर्भर करता है। आपकी Financial Condition  बहुत ही अच्छी है तो आपको बहुत ही आसानी से ज्यादा Loan मिल जाता है। वहीं यदि आपकी Financial Condition  थोड़ी खराब है। तो आपको Loan लेने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और साथ ही आपको कम Loan अमाउंट दिया जाता है।

12th की Marksheet पर Loan देने वाले बैंक

वैसे अगर देखा जाए तो पूरे भारत में बहुत सारे ऐसे बैंक्स एवं एनबीएफसी कंपनियां है जो की 12th की Marksheet  पर Loan बहुत ही आसानी से दे देते हैं। उन्हीं कुछ बैंकों की लिस्ट मैंने निम्नवत प्रस्तुत की है।

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Reliance marksheet loan
  • Union Bank of India
  • Canara Bank
  • Mahindra Kotak Bank
  • Bajaj Finance
  • Aditya Finance group
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Muthoot Finance Bank

12th की Marksheet पर Loan कैसे लें ?

आप लोग बहुत ही उत्सुक होंगे यह जानने के लिए की 12th की Marksheet  पर Loan कैसे लें एवं 12th की Marksheet  पर Loan लेने की संपूर्ण प्रक्रिया क्या है ?

और आज हम लोग यह भी चर्चा करेंगे की आपको Marksheet  पर Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। और इसके लिए आवेदन कैसे करना है। 

सबसे पहले आपको एजुकेशन Loan लेने के लिए किसी एक बैंक का चयन कर लेना है। जिसकी ब्याज दरें कम हो एवं अन्य चार्ज बहुत ही काम हो उसके पश्चात आपको बैंक जाकर आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानना है। और अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन बैंक में जमा करें।

इसके पश्चात आपकी Loan एप्लीकेशन सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारी के पास चली जाएगी लगभग एक सप्ताह के अंदर आपकी एप्लीकेशन को सत्यापित करके आगे प्रक्रिया कर दिया जाएगा यदि आपके एप्लीकेशन में अथवा दिए गए दस्तावेजों में कुछ गलत पाया जाता है। तो आपकी एप्लीकेशन वहीं पर रद्द कर दी जाएगी तो Loan अप्लाई करते समय जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें।

Loan अप्रूव होने के 2 से 4 दिन के अंदर आपके दिए गए बैंक खाता में Loan की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है अथवा बैंक के द्वारा आपको चक दे दिया जाता है।

12th की Marksheet  पर Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

12th की Marksheet  पर Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों का वर्णन हमने नीचे कुछ बिंदुओं के माध्यम से किया है। जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से Loan ले सकते हैं। जो कि निम्नलिखित है:

  • 12th उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • 10th की Marksheet 
  • पिछले तीन से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • PAN Card 
  • Address Proof
  • हाल ही की आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • पूर्ण हस्ताक्षर
  • कोर्स फीस विवरण

Conclusion 

आज हम लोगों ने इस आर्टिकल के माध्यम से उन सभी गंभीर विषयों पर चर्चा की जो की 12th की Marksheet  पर Loan लेने के लिए आवश्यक है जैसे की 12th की Marksheet  पर कितना Loan मिल सकता है, 12th की Marksheet  पर Loan कैसे मिलेगा, 12th की Marksheet  पर Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं ट्वेल्थ की Marksheet  पर Loan देने वाले बैंक ।

इन सभी विषयों पर हमने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तृत चर्चा की है जो कि आपको Loan लेने में बहुत ही मदद करेंगे। अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ एवं रिश्तेदारों के साथ जिनको Loan लेने की आवश्यकता है उनके साथ शेयर जरूर करें।

FAQ

Marksheet Loan क्या है ?

हम लोग बात करें Marksheet  Loan की तो यह एक प्रकार का ऐसा Loan होता है जो की 10th एवं 12th के विद्यार्थियों को कलेक्टर के तौर पर Marksheet  गिरवी रखकर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Loan प्रदान करती हैं। जिसे वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं। और समय सीमा के भीतर ही इस Loan को चुका देते हैं।

12th की Marksheet  पर कितना Loan मिल सकता है ?

12th की Marksheet  पर Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको 12th की परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा उसके पश्चात ही आपको 12th की Marksheet  पर ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का Loan मिल सकेगा।

Education Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

12th की Marksheet  से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ बैंक स्टेटमेंट एवं इनकम प्रूफ होना अनिवार्य है।

Leave a Comment