Jharkhand Rojgar Mela Koderma Bharti Camp 2022 :- श्रम, नियोजन, कौशल विकाश एवं प्रशिक्षण बिभाग के तत्वधान में जिला नियोजनालय -सह-मॉडल कैरियर सेंटर, कोडरमा के द्वारा जिला नियोजनालय कोडरमा के कार्यालय परिसर में दिनांक 08 फरवरी 2022 को 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय भरती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| 10th, 12th & Diploma उतीर्ण उम्मीदवार इस भारती कैम्प में भाग लेकर अपना रोजगार सुनिश्चित कर सकते है| भारती कैम्प में जाने से पहले इस पोस्ट को और ऑफिसियल Notification को जरुर पढ़ ले|