अगर आप अपने बच्चे या किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले Jharkhand Birth Certificate Form Download PDF करना होगा। Birth Certificate Form को भरने के बाद आप ऑफलाइन/ऑनलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है। झारखंड जन्म प्रमाण पत्र पीडीएफ फार्म और जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाया जाता है के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Jharkhand Birth Certificate Form डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। आप वहां से PDF Format में जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Jharkhand Birth Certificate Form PDF Download
फॉर्म | जन्म प्रमाण पत्र |
राज्य | झारखण्ड |
लाभार्थी | झारखण्ड के निवासी |
उदेश्य | सरकारी कार्य हेतू |
File Format | |
फाइल साइज़ | MB |
आधिकारिक वेबसाइट | https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ |
झारखंड जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से पहले चलिए आपको बताते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र क्या होता है और जन्म प्रमाण पत्र बनाने का उद्देश्य क्या होता है.
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) क्या होता है?
जन्म प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें व्यक्ति के जन्म तिथि और जन्म का समय को सरकारी आंकड़ों में दर्ज करने के लिए किया जाता है। जिससे उस व्यक्ति की वास्तविक उम्र का पता लगाया जा सके।
भारतीय संविधान के अनुसार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन एक्ट 1969 के अनुसार सभी व्यक्ति को जन्म और मृत्यु की पंजीकरण करना आवश्यक है। इसी अधिनियम के तहत जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है जिसके तहत बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर उनके जन्म की रिपोर्ट सरकारी आंकड़ो में दर्ज किया जा सके।
Jharkhand Birth Certificate बनवाने का प्रक्रिया
झारखंड में जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से किया जाता है जिसमें फॉर्म भर कर सरकारी कर्मचारी से हस्ताक्षर करवाते हुए ब्लाक में जमा करना होता है। नीचे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का संपूर्ण तरीका दिया जा रहा है।
Step 1 :– सबसे पहले Jharkhand Birth Certificate Form डाउनलोड करें ( Form Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Step 2. इसके बाद Birth Certificate Form को सही सही भरें और साथ में सभी दस्तावेज का PhotoCopy संलग्न करें।
Step 3. फॉर्म को सही सही से भरने के बाद अपने गांव के आंगनवाड़ी सेविका से हस्ताक्षर कराए जिसके बाद अपने गांव के वार्ड सदस्य या मुखिया से हस्ताक्षर करवाएं।
Step 4. इसके बाद इस फॉर्म को अपने पंचायत के पंचायत सचिव के पास हस्ताक्षर के लिए ले जाए. पंचायत सचिव इस फॉर्म की जांच पड़ताल करने अगर आवेदन सही रहेगा तो हस्ताक्षर कर देंगे।
Step 5. उसके बाद इस फॉर्म को अपने ब्लॉक के BDO (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के पास हस्ताक्षर के लिए ले जाए। जांच पड़ताल करने के बाद बाद BDO इस फॉर्म पर हस्ताक्षर करके अपने सहायक (Computer Operator) के पास भेज देंगे।
Step 6. Computer Operator आपके फॉर्म को सरकारी फाइल में Entry करके आपको Birth Certificate Issue कर देंगे।
नोट : यह प्रक्रिया बेहद ही मुस्किल होता है इसमें कई दिन और सप्ताह लग जाते है।
Birth Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड ( अगर बच्चा 5 साल से ज्यादा हो तो.)
- बच्चा का नाम
- बच्चे का जन्म तिथि एवं समय
- माता-पिता का नाम एवं आधार कार्ड
- गाव के 5 व्यक्ति का आधार कार्ड एवं हस्ताक्षर (अगर बच्चा 5 साल से कम हो तो)
- जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म ( फॉर्म निचे दिया गया है)
- Affidavit (बच्चा अगर 9 महीने से कम का है तो Notary Affidavit और 9 महीने से ज्यादा उम्र के बच्चे के लिए Magistrate Affidavit लगता है)
Jharkhand Birth Certificate Form Download PDF
नीचे झारखंड जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है। अगर आप Birth Certificate बनवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या प्रखंड कार्यालय (Block) में जाकर Jharkhand Birth Certificate Form आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Download Birth Certificate Form in PDF | Click Here |
Download Birth Certificate Form in PDF | Click Here |
FAQ Jharkhand Birth Certificate Form Download
How can I download my birth certificate online in Jharkhand?
If you want to download a birth certificate online in Jharkhand, you can easily download it by entering your application number with the help of jharsewa.Jharkhand.gov.in or Digilocker Application.
झारखण्ड में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फॉर्म कहा से प्राप्त कर सकते है?
जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या प्रखंड में संपर्क कर सकते है.
झारखण्ड में जन्म प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनता है?
किसी भी राज्य में जन्म प्रमाण पत्र बनने में कम से कम २ महीने तक का समय लग सकता है.
Jharkhand Birth Certificate Form को भरकर कहा जमा करना होता है?
Jharkhand Birth Certificate Form को सही सही भरने के बाद सबसे पहले आंगनवाडी सेविका उसके बाद मुखिया फिर पंचायत सचिब और अंत में BDO के पास जमा करना होता है.
Jharkhand Birth Certificate बनाने में कितना रुपया लगता है?
Jharkhand Birth Certificate बनाने में किसी फॉर्म के अलावा किसी प्रकार का रुपया नही लगता है.
Also Search:- birth certificate,birth certificate kaise banaye,birth certificate download,birth certificate online,birth certificate apply online,how to download birth certificate online,jharkhand birth certificate download,apply for birth certificate online,birth certificate online apply,how to download birth certificate,how to apply birth certificate,how to apply birth certificate online,birth certificate download jharkhand,birth certificate form kaise bhare
3 thoughts on “Jharkhand Birth Certificate Form Download PDF”
BIRTH CERTIFICATE DOWNLOAD
Mara Barth satisfied kho gya ha
to block se bnwana pdega