दोस्तों जब भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटते या बढ़ते हैं तो उस समय Barrel शब्द जरूर सुने होंगे। सभी न्यूज चैनल पर हम अक्सर सुनते है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति Barrel इतना रूपया बढ़ या घट गया है, पर क्या आपको पता है कि 1 barrel mein kitne litre hote hain ?।
Barrel से संबंधित कई प्रश्न अलग-अलग एग्जाम में पूछे जाते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Barrel क्या है और 1 Barrel mein kitne litre hote hain के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद इन सभी प्रश्नों का सटीक जवाब प्राप्त कर पाएंगे। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Barrel क्या होता है।
Barrel क्या है?
कच्चे तेल की मात्रा को मापने के लिए उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय मानक को Barrel कहा जाता है। आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) को लीटर में नही Barrel में खरीदा जाता है। आसान भाषा में कहें तो कोई भी देश कच्चे तेल की खरीदारी और बिक्री Barrel में ही करता है।
Barrel का स्टैंडर्ड साइज यानी मात्रा तय किया गया है। जैसा कि आप जान गए होंगे कि Barrel में कच्चा तेल दिया जाता है जिसे रिफाइन और प्रोसेसिंग करने के बाद डीजल, पेट्रोल, केरोसिन आदि अन्य तत्व निकलता है। तो आइए जानते हैं कि 1 Barrel में कितना लीटर पेट्रोल और डीजल होता है।
1 barrel mein kitne litre petrol hota hai?
जब भी कोई देश अंतरराष्ट्रीय बाजार से 1 Barrel कच्चा तेल खरीदता है तो उसे प्रोसेसिंग करने के बाद उसमें 73 लीटर पेट्रोल निकलता है। यानी कि 1 Barrel में 73 लीटर पेट्रोल होते हैं।
1 barrel mein kitne litre diesel hote hain?
अगर डीजल की बात करें तो 1 Barrel को प्रोसेसिंग करने के बाद उसके 36 लीटर डीजल निकलता है यानी कि 1 Barrel में 36 लीटर डीजल होते हैं। 1 Barrel में पेट्रोल और डीजल की मात्रा जानने के बाद आइए जानते हैं कि संपूर्ण Barrel में कितना लीटर होता है। 1 barrel mein kitne litre tel hota hai,
1 barrel mein kitne litre hote hain?
1 Barrel=158.98 लीटर कच्चा तेल होता है। यानी कि 1 Barrel में 159 लीटर के बराबर होता हैं। जब भी कोई देश कच्चा तेल खरीदना है तो उसमें पेट्रोल, डीजल, केरोसिन इत्यादि अन्य तत्व मौजूद रहते हैं जिसे प्रोसेसिंग करके अलग अलग किया जाता है। Barrel को प्रोसेसिंग करने के बाद पेट्रोल की मात्रा, डीजल की मात्रा, किरोसीन की मात्रा अलग-अलग निर्धारित होता है।
1 Barrel को रिफाइन करने के बाद उसमें से 73 लीटर पेट्रोल, 36 लीटर डीजल, 20 लीटर जेट फ्यूल (जिसका उपयोग विमान में किया जाता है), 6 लीटर प्रोपेन और 34 लीटर अन्य तत्व जैसे – तारकोल इत्यादि निकलते है।
एक गैलन में कितने लीटर होते हैं?
जैसा कि ऊपर में हमने बताया है कि कच्चा तेल को मापने की अंतरराष्ट्रीय इकाई को Barrel कहा जाता है ठीक उसी प्रकार से तरल पदार्थ की भार को मापने की एक अन्य इकाई को गैलन कहा जाता है। जिसका उपयोग अधिकतर युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) और ब्रिटेन (UK) में किया जाता है। ब्रिटेन की गैलन अमेरिका की गैलन से बड़ा होता है।
एक गैलन में कितना लीटर की बात करें तो US गैलन में 3.7854118 लीटर होते हैं जबकि ब्रिटेन की गैलन में 4.54609 लीटर होते है।
Barrel से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- 1 बैरल कितने लीटर के बराबर होता है?
उत्तर: 1 बैरल में 158.98 लीटर कच्चा तेल होते हैं यानी कि 1 बैरल 159 लीटर के बराबर होते हैं।
प्रश्न- 1 Barrel में कितने गैलन होते हैं?
उत्तर: 1 Barrel में 42 यूएस गैलन होते हैं।
प्रश्न- एक गैलन में कितने लीटर होते हैं?
उत्तर: US गैलन की बात करें तो एक यूएस गैलन में 3.785 लीटर होते हैं।
प्रश्न- 1 Barrel की कीमत क्या है?
उत्तर: वर्तमान समय में एक Barrel की कीमत लगभग $65 से $75 डॉलर के बीच में रहता है।
प्रश्न- 1 बैरल में कितने लीटर पेट्रोल निकलता है?
उत्तर: एक Barrel को रिफाइन करने के बाद उसमें से 73 लीटर पेट्रोल निकलता है।
प्रश्न- 1 बैरल में कितना लीटर डीजल होता है?
उत्तर: जब भारत में 1 Barrel को रिफाइंड किया जाता है तो उसमें से 36 लीटर डीजल निकलता है।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद हम आशा करते हैं कि आपको “1 barrel mein kitne litre hote hain?” से सम्बंधित जानकारी लाभदायक लगी होंगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब आसान शब्दों में देने की कोशिश की है।
इस पोस्ट में 1 barrel mein kitne litre hote hain? के अलावा Barrel क्या है और एक गैलन में कितना लीटर होता है इत्यादि टॉपिक के बारे में विस्तार से बताया गया है। अगर आपके मन मे Barrel से संबंधित अन्य जानकारी जानना है तो कमेंट जरुर करें।
अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट है तो आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तो को भी Barrel क्या है के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
Also Search – 1 barrel mein kitne litre hote hain,,1 barrel mein kitna litre hota hai,1 barrel kitna hota hai,1 gallon mein kitne litre hote hain,1 barrel mein kitna litre tel aata hai,1 barrel kitna litre hota hai,1 gallon mein kitne litre hota hai,barrel to litre,1 barrel oil in litre,1 barrel mein kitne litre hota hai,ek barrel mein kitne litre hote hain,one barrel in litre,ek barrel me kitne litre hote hain