10वीं के बाद क्या करें, 10वीं के बाद सब्जेक्ट, 10वीं के बाद नौकरी, नौकरी वाला कोर्स, 10th Science Job, 10th Biology Job, 10th Arts Job, After 10th Career Option,
10वीं के बाद क्या करें– नमस्कार दोस्तों अगर आपने स्कूली शिक्षा पूरी कर ली है यानी की दसवीं की पढ़ाई समाप्त कर ली है तो आपके सामने अब आगे क्या करें वाली परेशानी उत्पन्न हो जाता है। After 10th के बाद कैरियर के क्षेत्र में आगे काम करना पड़ता है इसलिए सभी को Best Career की तलाश में अच्छे कोर्स का चुनाव करना पड़ता है।
सबसे ज्यादा छात्र 10वीं के बाद क्या करें इसके बारे में सोचकर परेशान हो जाते है क्योंकि दसवीं के बाद ही छात्र को बेहतर भविष्य बनाना होता है। आज हम दसवीं के बाद कौन सा कोर्स का चुनाव करें इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले इसके लिए कहीं से जानकारी जुटाना ना पड़े।
10वीं के बाद क्या करें?
हमारी जिंदगी में पढ़ाई बेहद ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि पढ़ाई की बदौलत आप अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। पढ़ाई से ही अच्छी नौकरी, अच्छा घर और अच्छी लाइफ स्टाइल जी सकते हैं।
हमारे देश के सभी विद्यार्थी दसवीं पास होने के बाद कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं कि आगे किस कोर्स का पढ़ाई करें जिससे हमारा भविष्य बेहतर हो सके। दसवीं के बाद कौन से सब्जेक्ट की पढ़ाई करें इसका कंफ्यूजन केवल उन्हीं विद्यार्थी को होता है जो अपनी पसंद और नापसंद को स्थिर नहीं रख पाते हैं। तो आपको घबराने की बात नहीं है हम After 10th सभी सब्जेक्ट और कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
10th Ke Bad Kaun Se Subject Padhe?
दसवीं की पढ़ाई पूरा करने के बाद Best Subject का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इन्ही सब्जेक्ट पर हमारा भविष्य तय होता है। After 10th Pass इंटर (11वीं और 12वीं) की पढ़ाई के लिए मुख्यतः 3 विकल्प मौजूद होते हैं जिसका चुनाव करके आप कई क्षेत्रों में बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
- आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर
- साइंस स्ट्रीम से इंटर
- कॉमर्स स्ट्रीम से इंटर
10th के बाद आर्ट्स स्ट्रीम (Arts) से इंटर
दसवीं पास होने के बाद इंटर के लिए आर्ट स्ट्रीम का चयन कर सकते हैं। क्योंकि हमारे देश में आर्ट स्ट्रीम सबसे लोकप्रिय है इस विषय का चुनाव वे सभी स्टूडेंट कर सकते हैं जिनका दसवीं में 50 परसेंट से कम मार्क्स भी आए हैं। इस स्ट्रीम में कई विषय पढ़ाए जाते हैं जो नीचे दर्शाए गए।
- अर्थशास्त्र
- संस्कृत
- समाजशास्त्र
- राजनीतिक विज्ञान
- भूगोल
- दर्शनशास्त्र
- अंग्रेजी
- इतिहास
- ड्राइंग
- मनोविज्ञान
- इत्यादि
Career In Arts Stream After 10th
- LLB
- Mass Communication
- Illustrator
- Professional artist
- Art teacher & lecturer
- Photographer
- Animator
- Curator
- Graphic Designer
- Teacher
- Printmaker
- Etc
10वीं के बाद आर्ट्स चुनने के फायदे | 10th Ke Bad Arts Lene Ke Fayde?
10th की पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर आप इंटर करने के लिए Art Stream का चयन करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उत्पन्न होता है कि आर्ट स्ट्रीम चुनने का क्या फायदा है। निचे Benfit Of Art Stream के फायदे बताए गए हैं।
- अगर आप दसवीं की बाद आर्ट स्ट्रीम का चुनाव करते हैं तो इस स्ट्रीम में सभी विषय नॉनटेक्निकल होते हैं जिससे आपके ऊपर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के मुकाबले कम प्रेशर रहता है।
- आर्ट्स स्ट्रीम आसान और सरल होते है इसलिए आप चाहे तो बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के पढ़ाई कर सकते हैं।
- आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़ाए जाने वाले सभी विषय सिविल सर्विसेज की तैयारी में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। आईएएस, आईपीएस के एग्जाम में अधिकतर प्रश्न इसे स्ट्रीम से पूछे जाते हैं।
- साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के मुकाबले इस स्ट्रीम का कोर्स फीस कम होता हैं।
10वीं के बाद साइंस (Science) स्ट्रीम से इंटर
अगर आप पढ़ाई में तेज हैं और दसवीं की परीक्षा में 50 परसेंट से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं तो इंटर करने के लिए साइंस स्ट्रीम का चयन आपके भविष्य को बेहतर बना सकता है। साइंस स्ट्रीम को दो वर्गों में विभाजित किया गया है मेडीकल और नॉन मेडीकल
मेडिकल – अगर आप भविष्य में डॉक्टर या साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो साइंस स्ट्रीम के मेडिकल डिपार्टमेंट का चयन करना होगा। इस वर्ग में आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की पढ़ाई किया जाता है।
नॉन मेडिकल( Technical)- नॉन टेक्निकल में केमिस्ट्री के साथ मैथ की पढ़ाई करवाई जाती है अगर आपको भविष्य में इंजीनियर बनना है तो नॉन मेडिकल का चयन कर सकते हैं।
10वीं के बाद साइंस चुनने के फायदे | 10th Ke Bad Science Lene Ke Fayde?
साइंस स्ट्रीम में टेक्निकल की पढ़ाई होती है जो आपके बेहतर भविष्य बनाने में उपयोगी होता है नीचे साइंस स्ट्रीम चुनने के फायदे बताए गए हैं।
- इस स्ट्रीम में बेहतरीन करियर ऑप्शन होते हैं जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, साइंटिस्ट और आईटी इत्यादि लोकप्रिय कैरियर ऑप्शन है।
- इस स्ट्रीम को सलेक्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस क्षेत्र में काफी ज्यादा करियर ऑप्शन मौजूद है।
- इस स्कीम का फायदा यह भी है कि आप आगे चलकर कॉमर्स या आर्ट के कोर्सेज सेलेक्ट कर सकते हैं लेकिन बाकी स्ट्रीम के छात्र साइंस के कोर्सेज का चुनाव नहीं कर पाएंगे।
- इस कोर्स को पूरा करने पर अच्छी सैलरी वाला जॉब दिया जाता है।
Career In Science Stream After 10th
- Doctor (MBBS)
- Engineering (B.Tech)
- Nanotechnology Sector
- biotechnology Sector
- Agriculture Science Sector
- Microbiology Sector
- Water Science Sector
- Dairy Science Sector
- Environmental Science Sector
- Merchant Navy
- Pilot
- Indian Forces
- Software Designing
- Etc
10th के बाद कॉमर्स (Commerce) स्ट्रीम से इंटर
अगर आपको बैंकिंग क्षेत्र में इंटरेस्ट है या करियर बनाना चाहते हैं तो 10वीं के बाद इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करें। इस स्ट्रीम का चुनाव करने के लिए दसवीं में 40% से अधिक मार्क्स प्राप्त करना होता है। इस स्ट्रीम में नीचे दिए गए सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है।
- इकोनॉमिक्स
- अकाउंटेंसी
- बिजनेस स्टडी
- मैथमेटिक्स
- इंग्लिश
- इत्यादि
Career In Commerce Stream After 10th
- CA
- CS
- LLB
- Banking Sector
- Journalism and Mass Communication
- Hotel Management
- Digital Marketing
- Statistics
- Data Analyst
- Etc
10वीं के बाद कॉमर्स चुनने के फायदे | 10th Ke Bad Commerce Lene Ke Fayde?
- अगर आप दसवीं के बाद इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं तो आपको लेन-देन से संबंधित नौकरी मिलता है जैसे सीए (CA), सीएस (CSA), एमबीए (MBA), एचआर (HR) इत्यादि.
- अधिकतर छात्र दसवीं के बाद कॉमर्स इस कारण पसंद करते हैं क्योंकि इस विषय में निवेश यानी इन्वेस्टमेंट का ज्ञान दिया जाता है।
- कॉमर्स विषय में इन्वेस्टमेंट के अलावा शेयर बाजार , म्यूचुअल फंड एफडी जैसे अत्यंत लोकप्रिय विषय से रूबरू कराया जाता है।
- किसी उम्मीदवार को लेनदेन और आंकड़े विश्लेषण में रुचि है तो कॉमर्स विषय कंपलीट कर वे अपनी इंटरेस्ट को भविष्य सुधारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कॉमर्स विषय में कई ऐसे कोर्स होते हैं जिसके पूरा करने के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर और फाइनेंस सेक्टर में बहुत ज्यादा जॉब प्राप्त कर सकते है।
10वीं के बाद वोकेशनल कोर्सेज
दसवीं के बाद छात्र साइंस आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम को छोड़कर वोकेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। यह कोर्स अलग-अलग कैरियर फील्ड के अनुसार बनाया गया है। वोकेशनल कोर्स अधिकतर स्पेशल जॉब के अनुसार तैयार किया जाता है। इस कोर्स में कोर्स को पूरा करने के बाद स्किल, सर्टिफिकेट और एसोसिएट डिग्री प्राप्त करने में मदद करता है।
वोकेशनल स्ट्रीम के कोर्सेज
दसवीं के बाद छात्र नीचे दिए गए निम्नलिखित वोकेशनल कोर्स को पूरा करके जल्दी से जॉब पा सकते हैं।
- मास कम्युनिकेशन
- फायर एंड सेफ्टी
- इंटीरियर डिजाइनिंग
- ज्वेलरी डिजाइनिंग
- फैशन डिजाइनिंग
- साइबर लॉ
- इत्यादि
10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेज
अधिकतर स्टूडेंट दसवीं के बाद ऐसे कोर्स का चुनाव करना चाहते हैं जो कम समय में पूरा हो और उसके के बाद आसानी से नौकरी प्राप्त होते हो ऐसे में आपको स्ट्रीमवाइज डिप्लोमा कोर्सेज का लिस्ट नीचे दिया जा रहा है।
10वीं साइंस डिप्लोमा कोर्सेज
- डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक्स
- डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन डेंटल हाइजीनिस्ट
- सर्टिफिकेट इन डीजल मैकेनिक
After 10th Commerce Diploma Courses
- डिप्लोमा इन अकाउंटिंग टैक्सेशन
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- सर्टिफिकेट इन एनीमेशन
- डिप्लोमा इन बैंकिंग
- एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली
- डिप्लोमा इन रिस्क एंड इंश्योरेंस
10th के बाद आर्ट डिप्लोमा कोर्सेज
- डिप्लोमा इन सोशल मीडिया मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट
- डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन फंग्शनल इंग्लिश
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोकन इंग्लिश
- सर्टिफिकेट कोर्स इन फंक्शनल इंग्लिश
- डिप्लोमा इन कमर्शियल आर्ट सर्टिफिकेट इन हिंदी
After 10th certificate courses
- Certificate in graphic designing
- certificate in digital marketing
- certificate program in MS office
- certificate in office assistant cum computer operator course
- certificate in wireman course
- certificate in SEO
- certificate in web designing
- certificate in mobile phone repairing certificate in electrician course
- certificate in motor vehicle mechanic course certificate in digital marketing
- certificate course in programming language
After 10th Career Option
अगर आप दसवीं के बाद जल्दी से जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित कोर्स को पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको स्कूल जाना भी नहीं पड़ेगा।
ITI Course
दसवीं के बाद जल्दी से जॉब पाने के लिए आईटीआई सबसे लोकप्रिय कोर्स है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष का होता है। आईटीआई के तहत इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिकल, कंप्यूटर आदि विषय (ट्रेड) होते हैं।
Engineering Diploma Course
इस कोर्स को पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के नाम से भी जाना जाता है। कोर्स को पूरा करने में 3 वर्ष का समय लगता है ।इस कोर्स के तहत कंप्यूटर साइंस, केमिकल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और प्लास्टिक विषय पढ़ाए जाते हैं।
Computer Hardware & Networking Course
पूरी दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है जिसमें कंप्यूटर का ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखते हैं और जल्दी से जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस कोर्स में कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग के बारे में नॉलेज दिया जाता है।
Non Engineering Diploma Course
अगर आपका इंटरेस्ट टेक्निकल चीजों में नहीं है तो आप नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में फैशन डिजाइनिंग, टैक्सटाइल्स, कमर्शियल आर्ट इत्यादि के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3 वर्ष का समय लगता है। इस कोर्स में ज्यादातर लड़कियां रुचि दिखाती हैं।
Hotel Management Course
दसवीं के बाद अगर अच्छा जॉब पाना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट के लिए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र छात्राओं के लिए लोकप्रिय कोर्स है।
10th Ke Bad Medical Course Kaise Kare?
अगर आपको मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट है और दसवीं के बाद ही इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक 11वीं में साइंस स्ट्रीम के तहत बायोलॉजी सब्जेक्ट का चयन करना होगा। 12वीं पास होने के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है जैसे- नीट एमबीबीएस, जेआईपीएमयार इत्यादि लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है।
10th Ke Bad Job Option
हमारे देश में कई छात्र ऐसे होते हैं जो दसवीं के बाद किसी कोर्स की पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं होते हैं। वह घर पर रहकर ही कुछ ऐसे जॉब की तलाश करते हैं जो उनके लिए बेस्ट कैरियर ऑप्शन होते हैं।
अगर आप भी दसवीं के बाद डायरेक्ट नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो भारतीय सेना, रेलवे, बीएसएफ जैसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर ही मेहनत और परिश्रम करना पड़ेगा। भारत सरकार हर साल इस क्षेत्र में भर्ती निकालता है।
10वीं के बाद क्या करें से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न- 10th Ke Bad Kya Kare?
उत्तर: दसवीं के बाद आप साइंस आर्ट और कॉमर्स विषय का चयन करके इंटर कर सकते हैं इसके अलावा डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न- 10 वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में कौन कौन विषय आते हैं?
उत्तर: अगर आप दसवीं के बाद साइंस स्ट्रीम का चयन करते हैं तो इस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी हिंदी और अंग्रेजी विषय की पढ़ाई होती है।
प्रश्न- क्या दसवीं के बाद ITI कर सकते हैं?
उत्तर: जी हां भारत में दसवीं के बाद छात्रों के बीच ITI सबसे लोकप्रिय कोर्स है।
प्रश्न- डिप्लोमा कोर्स के लिए दसवीं में कितने पर्सेंट मार्क्स चाहिए?
उत्तर: डिप्लोमा कोर्स करने के लिए दसवीं में 30 परसेंट अंक हासिल करने होते हैं हालांकि अगर आप मनपसंद कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 8% अंक हासिल करना होगा।
प्रश्न- 10 वीं के बाद Indian Army कैसे बने?
उत्तर: अगर आप दसवीं के बाद इंडियन आर्मी बनना चाहते हैं तो इसके लिए शारीरिक मेहनत जैसे दौड़ भाग खेलकूद इत्यादि करते रहना होगा। हर साल भारत सरकार इंडियन आर्मी के लिए भर्ती निकालता है जिस में भाग लेकर आप इंडियन आर्मी बन सकते हैं।